#VaranasiNews: महामंडलेश्वर किन्नर हिमांगी भाजपा में शामिल | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
वाराणसी। किन्नर भागवत कथा वाचक और निर्मोही अखाड़ा की महामंडलेश्वर हिमांगी राजेन्द्र पांचाल बुधवार को भाजपा में शामिल हो गईं। महमूरगंज स्थित केंद्रीय चुनाव कार्यालय में लोकसभा संयोजक सुरेंद्र नारायण सिंह, जिलाध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा और पूर्व सांसद डॉ. राजेश मिश्रा ने पार्टी का पटका एवं टोपी पहनाकर हिमांगी का स्वागत किया।
क्षेत्र अध्यक्ष दिलीप पटेल और लोकसभा संयोजक सुरेंद्र सिंह ने कहा कि किन्नर महामंडलेश्वर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों से प्रभावित होकर भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। हिमांगी ने कहा कि जिसको किसी ने नहीं पूछा, उसे मोदी ने पूछा है।
मोदी पहले प्रधानमंत्री हैं जिन्होंने किन्नर समाज के कष्ट को समझा और उस भी मुख्य धारा से जोड़ने का कार्य किया। हिमांगी के अलावा सेल्स टेक्स बार के पूर्व अध्यक्ष एडवोकेट तरुण कुमार मुखर्जी, अखिल भारत हिन्दू महासभा के पूर्वांचल अध्यक्ष प्रदीप सोनी और जिलाध्यक्ष एडवोकेट विशाल नारायण सिंह, मंडल प्रभारी शशि शंकर पटेल भी भाजपा में शामिल हुए। इस मौके पर महानगर अध्यक्ष विद्यासागर राय, लोकसभा सहसंयोजक राहुल सिंह, नवरतन राठी, नवीन कपूर, राजेश त्रिवेदी, सुरेश सिंह आदि रहे।
Tags:
#DailyNews
#mumbai
#recent
Daily News
Local News
National
Naya Savera
New Delhi
recent
uttar pradesh
Uttar Pradesh News
Varanasi