वाराणसी। वाराणसी जंक्शन कैंट स्टेशन पर एक ही ब्रिज चालू होने और किनारे होने के चलते जौनपुर, अयोध्या, सुल्तानपुर लखनऊ की ओर जाने वाले यात्रियों की ट्रेन आए दिन छूट जा रही और ट्रेनों में चैन पुलिंग भी हो रही। ऐसे में आज बुधवार को 14853 वाराणसी जोधपुर मरुधर एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय प्लेटफार्म नंबर 06 से 5:15 चलते ही कई यात्रियों की ट्रेन छूटने लगी तो किसी परिवार के सदस्य द्वारा चैन पुलिंग कर के ट्रेन को रोक दी गई। इसके बाद कुछ देर में दुबारा जैसे ही चली फिर चैन पुलिंग हो गया।
कैंट स्टेशन पर ऐसा प्रायः देखने को मिल जाता है। नया ब्रिज से ट्रेन तक पहुंचने में समय लग जाता है। जब कि एक पुराना पुल अभी है लेकिन उस पर कुछ कार्य होने के चलते यात्रियों के लिए बंद कर दिया है। बताते चले कि जफराबाद, जौनपुर की ओर जाने के लिए प्लेटफार्म 06, 07, 08 व 09 ही है, ऊपर से प्लेटफार्म सकरा व प्लेटफार्म के ऊपर छत न होने व खुला होने से यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। रेल प्रशासन प्लेटफार्म को सही करवाते हुए पुराने ब्रिज को जल्द चालू करते हुए, पास हुए नए ब्रिज का भी निर्माण करे तभी स्टेशन पर यात्रियों का आवागमन सामान्य हो सकेगा।
0 टिप्पणियाँ