नया सवेरा नेटवर्क
आगरा। श्रावस्ती से चुनाव ड्यूटी पर आगरा आये तीन होमगार्ड को शनिवार देर रात इरादतनगर में एक ट्रैक्टर ने रौंद दिया। घटना में दो होमगार्ड की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि हादसा शनिवार देर रात 11 बजे हुआ जब श्रावस्ती जिले से चुनाव ड्यूटी पर आए ये होमगार्ड इरादतनगर-शमसाबाद रोड पर पुलिस के साथ गाड़ियों की जांच करने के बाद सड़क किनारे खड़े थे।
पुलिस ने बताया कि तभी एक ट्रैक्टर ने उन्हें चपेट में ले लिया। गंभीर रूप से घायल तीनों होमगार्ड को अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उमेश कुमार और लच्छारामकी मौत हो गयी जबकि कौशल कुमार की हालत गंभीर है। थाना प्रभारी मनोज कुमार ने बताया कि ट्रैक्टर बरामद कर लिया गया है तथा ट्रैक्टर चालक का पता लगाया जा रहा है और उसे जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।
0 टिप्पणियाँ