नया सवेरा नेटवर्क
प्रतापगढ़। जिले में प्रयागराज से अयोध्या राज मार्ग पर सोमवार की सुबह अयोध्या से दर्शन करके प्रयाग राज लौट रहे श्रद्धालुओ की कार की तेज रफ्तार डंफर की सामने से में टक्कर हो गई और कार में आग लग गई। इस दुर्घटना में कार पर सवार दो लोगो की जलकर मौत घटना स्थल पर हो गई और तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। कोतवाली नगर के सोनावा शाही कोल्ड स्टोरेज के सामने हुई इस दुर्घटना में कार में लगी आग को फायर ब्रिगेड की टीम ने बुझाा। पुलिस के अनुसार दुर्घटना में अंकित (24) और विकास (22) की मौत घटना स्थल पर हो गई जबकि अखिल (12), सत्यम (24), विवेक (24) गंभीर रूप से घायल हो गए।
Ad |
0 टिप्पणियाँ