नया सवेरा नेटवर्क
वाराणसी। चुनावी दौर में पुलिस मादक पदार्थों की तस्करी पर रोक लगाने के लिए सक्रिय है। कैंट व लालपुर पांडेयपुर थाने की पुलिस ने एक किलो से अधिक गांजा की खेप के साथ चार तस्करों को पकड़ा। भांग की दुकान की आड़ में गांजा की तस्करी की जा रही थी। पुलिस ने तस्करों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए चालान कर दिया गया। लालपुर पांडेयपुर पुलिस ने संजय नगर कालोनी अर्जुन यादव गोशाला के पास से तीन तस्करों को पकड़ा। उनके पास से 7.600 किलो ग्राम गांजा बरामद किया गया।
वहीं 3090 रुपये नकदी भी मिले। आरोपित रमरेपुर निवासी अजय चौहान, राधेश्याम व संजय नगर कालोनी के रोहित कुमार जायसवाल ने बताया कि मीरा जायसवाल की पहड़िया मंडी के बगल में भांग की लाइसेंसी दुकान है। वहां भांग की आड़ में गांजा का धंधा किया जाता है। वहीं से गांजा लेकर बेचने जा रहे थे। वहीं कैण्ट पुलिस ने संदिग्ध व्यक्तियों/वाहनों की चेकिंग के दौरान सूचना पर तस्कर मनीष कुमार पुत्र सुनील कुमार सिंह निवासी टुन्डू थाना मधुबन जिला धनबाद झारखंड को पकड़ा। उसके पास से 460 ग्राम अवैध गांजा बरामद हुआ। उसने पुलिस को पूछताछ में बताया कि झोले में गांजा लाकर बेचने के लिए जा रहा था। गांजा तस्करी से मिले पैसे से ही घर-परिवार चलता है।
0 टिप्पणियाँ