नया सवेरा नेटवर्क
नयी दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी में कांग्रेस के एक स्थानीय नेता को रोहिणी के प्रशांत विहार इलाका स्थित उनके मकान के निकट एक कार ने टक्कर मार दी, जिसके बाद उनकी मौत हो गई। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि यह घटना रोहिणी के सेक्टर 14 में बंदा बहादुर आवासीय सोसायटी से कुछ ही मीटर की दूरी पर हुई, जब हरिकिशन जिंदल (62) सुबह की सैर पर थे।
पुलिस ने बताया कि जिंदल को टक्कर मारने वाली कार के मालिक की पहचान हो गई है। पुलिस ने घटना के सिलसिले में प्रशांत विहार थाने में भारतीय दंड संहिता की धारा 279 (लापरवाही से वाहन चलाने) और 304ए (लापरवाही के कारण किसी की मौत) के तहत एक मामला दर्ज किया गया है। चालक को पकड़ने के लिए एक टीम गठित की गई है। जिंदल के परिवार में उनकी पत्नी और एक बेटा है। उनकी बेटी की शादी हो गई है। जिंदल, जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष थे। उन्होंने 2020 में वजीरपुर से विधानसभा चुनाव लड़ा था। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रमुख देवेंद्र यादव ने जिंदल की मृत्यु पर गहरा दुख जताया है।
0 टिप्पणियाँ