नया सवेरा नेटवर्क
वाराणसी। श्री काशी विश्वनाथ धाम में अग्नि सुरक्षा के लिए फायर ड्रिल का अभ्यास किया गया। इस दौरान आग से बचाव का तरीका बताया गया। ताकि किसी प्रकार की घटना के दौरान क्षति से बचाया जा सके। मंदिर न्यास व अधिकारियों के अनुसार, श्री काशी विश्वनाथ धाम की ओर से निरंतर विद्युत सुरक्षा, अग्नि सुरक्षा एवं आपदा प्रबंधन हेतु संबंधित इकाइयों यथा विद्युत सुरक्षा एवं अग्नि सुरक्षा इकाई तथा राष्ट्रीय आपदा मोचन बल के साथ समन्वय करके निरोधात्मक ड्रिल्स आयोजित की जा रही हैं। धाम आने वाले श्रद्धालुओं की जीवन एवं स्वास्थ्य सुरक्षा के साथ ही श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास धाम स्थित संपत्तियों तथा परिसर की सुरक्षा हेतु निरंतर संवेदनशीलता पूर्वक सजग है।
श्री काशी विश्वनाथ धाम मंदिर न्यास धाम आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा सम्मान एवं सुरक्षा के प्रति कृतसंकल्प है। न्यास इन विषयों पर प्राप्त होने वाले किसी भी सकारात्मक सुझाव का सदैव मुक्त हृदय से स्वागत करता है। श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास समस्त सनातन बंधुओं से धाम की सुविधा, सुरक्षा एवं श्रद्धालुओं के सम्मान हेतु श्रेष्ठतर व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने हेतु सुझाव आमंत्रित करता है। श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास की ओर से सकारात्मक सुझाव एवं तथ्यपरक शिकायत पर तत्काल कार्रवाई की जाएगी।
0 टिप्पणियाँ