#VaranasiNews: रानी मुरार और राजर्षि क्लब की टीम विजेता | #NayaSaveraNetwork
वाराणसी। संत अतुलानंद कॉन्वेंट स्कूल कोईराजपुर में आयोजित 17वीं जनपद स्तरीय यूथ बास्केटबॉल प्रतियोगिता का फाइनल गुरुवार को खेला गया। बालिका वर्ग में रानी मुरार तथा बालक वर्ग में राजर्षि क्लब ने खिताब जीता।बालिका वर्ग का फाइनल मैच रानी मुरार तथा सनबीम वरुणा के बीच खेला गया।
रानी मुरार ने रोमांचक मुकाबले में 27-19 से विजय दर्ज की। बालक वर्ग के फाइनल में राजर्षि क्लब ने उदय प्रताप इंटर कॉलेज को 31-21 से हराया। तृतीय स्थान के लिए हुए मैच में बालक वर्ग में संत अतुलानंद कॉन्वेंट स्कूल कोईराजपुर ने सनबीम वरुणा को 42-15 से हराया। बालिका वर्ग में राजर्षि क्लब ने संत अतुलानंद कोईराजपुर को 09-02 से हराया। समापन समारोह के मुख्य अतिथि संत अतुलानंद रचना परिषद के सचिव राहुल सिंह थे। इस अवसर पर अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी आशुतोष सिंह, अंतर्राष्ट्रीय रेफरी वैभव सिंह, कार्तिक राम तथा विभोर भृगुवंशी आदि थे।

%20%20Mob-%208948273993,%209415234998%20%20%E0%A4%A8%E0%A4%AF%E0%A4%A8%E0%A4%B8%E0%A4%A8%E0%A5%8D%E0%A4%A1,%20%E0%A4%97%E0%A5%8C%E0%A4%B0%E0%A4%BE%E0%A4%AC%E0%A4%BE%E0%A4%A6%E0%A4%B6%E0%A4%BE%E0%A4%B9%E0%A4%AA%E0%A5%81%E0%A4%B0,%20%E0%A4%9C%E0%A5%8C%E0%A4%A8%E0%A4%AA%E0%A5%81%E0%A4%B0,%20%E0%A4%890%E0%A4%AA%E0%A5%8D%E0%A4%B00%20%20%E0%A4%95%E0%A5%8B%E0%A4%B0%E0%A5%8D%E0%A4%B8%20-%20B.%20Pharma%20(Allopath),%20D.%20Pharma%20(Allopath)%20%20%E0%A4%A6%E0%A5%8D%E0%A4%B5%E0%A4%BF%E0%A4%B5%E0%A4%B0%E0%A5%8D%E0%A4%B7%E0%A5%80%E0%A4%AF%20%E0%A4%AA%E0%A4%BE%E0%A4%A0%E0%A5%8D%E0%A4%AF%E0%A4%95%E0%A5%8D%E0%A4%B0%E0%A4%AE%20%E0%A4%AF%E0%A5%8B%E0%A4%97%E0%A5%8D%E0%A4%AF%E0%A4%A4%E0%A4%BE,%20%E0%A4%AF%E0%A5%8B%E0%A4%97%E0%A5%8D%E0%A4%AF%E0%A4%A4%E0%A4%BE.jpg)
