नया सवेरा नेटवर्क
वाराणसी। शिवपुर पुलिस ने नौकरी दिलाने के नाम पर फर्जी विज्ञापन देकर बेरोजगारों से ठगी करने वाले गिरोह के एक और सदस्य को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने रविवार को भवानीपुर निवासी गिरिजेश कुमार मौर्य को चौकाघाट से गिरफ्तार किया। वह चौकाघाट में ही प्रिंटिंग प्रेस संचालित करता था।
वह फर्जी पैम्फलेट छापता था। फर्जीवाड़ा में उसका नाम नहीं आये, इसलिए मुद्रक या अपने प्रिंटिंग प्रेस का नाम नहीं डालता था। उसकी दुकान से अमूल प्लांट में भर्ती संबंधी पम्फलेट भी बरामद किया गया। बता दें कि गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए पुलिस ने रमेश कुमार उपाध्याय और रेशमा को गिरफ्तार किया था। सभी भोजूबीर में किराये पर फ्लैट लेकर कार्यालय बनाकर लोगों को नौकरी दिलवाने के नाम पर बेरोजगारों से जालसाजी करते थे।
Ad |
AD |
Ad |
0 टिप्पणियाँ