#VaranasiNews : पुलिसकर्मियों के परिवार को हर हफ्ते दिखाई जाएगी फिल्म | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
वाराणसी। पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने रविवार देर शाम ट्रैफिक पुलिस लाइन के सभागार में सैनिक सम्मेलन में पुलिसकर्मियों की समस्याएं सुनीं। इस दौरान पुलिसकर्मी और उनके परिजनों की सुविधाओं को लेकर कई घोषणाएं की। बताया कि ट्रैफिक ऑडिटोरियम का नवीनीकरण किया गया है। इसमें पुलिसकर्मियों के परिवार को हर सप्ताह एक फिल्म दिखाई जाएगी।
कहा कि पुलिस लाइन में रहने की उच्चस्तरीय व्यवस्था उपलब्ध कराई जाएगी। पुलिस लाइन में चिल्ड्रेन पार्क, लाइब्रेरी, कैफेटेरिया और एटीएम सुविधा मिलेगी। नामिनी बदलने से संबंधित प्रकरणों को प्राथमिकता पर निस्तारित करने, सेवानिवृत्त अधिकारी और कर्मचारियों के पेंशन संबंधी सभी दस्तावेज समय से तैयार करने, गृह निर्माण, बच्चों की शादी, शिक्षा आदि के लिए जीपीएफ से धनराशि निकालने के आवेदनों का त्वरित निस्तारण करने का निर्देश दिया।
आवास का आवंटन नियमानुसार वरीयता के क्रम में करने, जर्जर भवनों की तत्काल मरम्मत कराने को कहा। कहा कि पुलिसकर्मी अपना पे-स्लिप मोबाइल पर देख सकें, ऐसी व्यवस्था हो। इस मौके पर संयुक्त पुलिस आयुक्त मुख्यालय एवं अपराध डॉ. के एजिलरसन, अपर पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था एस. चन्नप्पा समेत अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद थे।
Tags:
#DailyNews
#mumbai
#recent
Daily News
Local News
National
Naya Savera
New Delhi
recent
uttar pradesh
Uttar Pradesh News
Varanasi