#Poetry: बीबी की हुजूरी में करके बवाल रखा है | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
बीबी की हुजूरी में करके बवाल रखा है,
पापा की दवाई तो हफ्तों से टाल रखा है।
कुत्तों की परवरिश में 'एसी' लगाया है घर में,
मगर बूढ़ी मां को घर से निकाल रखा है।।
मातृ दिवस पर आप सबको हार्दिक शुभकामनाएं
लेखक : सुरेश मिश्र