नया सवेरा नेटवर्क
भुवनेश्वर। ओडिशा के पश्चिमी हिस्सों में पड़ रही भीषण गर्मी से गुरुवार को सुंदरगढ़ जिले के इस्पात शहर राउरकेला में दस लोगों की मौत हो गयी। राउरकेला सरकारी अस्पताल (आरजीएच) की प्रभारी निदेशक डॉ सुधारानी प्रधान ने कहा, 'मौतें गुरुवार को दोपहर दो बजे से छह घंटे के भीतर हुईं। आरजीएच निदेशक ने कहा कि अस्पताल ने आठ लोगों की मौत की सूचना दी थी और दो की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई।
उन्होंने कहा कि आरजीएच पहुंचने के समय तक जो लोग जीवित थे उनके शरीर का तापमान 103-104 डिग्री से बहुत अधिक था। यह मौसम की स्थिति को देखते हुए बहुत अधिक है। निदेशक ने कहा कि मौत के कारण का पता पोस्टमार्टम के बाद चल सकेगा। इस्पात नगरी के कुछ और लोग अस्पताल में भर्ती हैं और इलाज करा रहे हैं। भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) ने अगले कुछ दिनों तक पश्चिमी ओडिशा के अधिकांश हिस्सों में लू की स्थिति बनी रहने की संभावना व्यक्त की है और लोगों को 1100 बजे से 1500 बजे के बीच अपने घरों से बाहर नहीं निकलने की सलाह दी है।
0 टिप्पणियाँ