नया सवेरा नेटवर्क
मुंबई। महाराष्ट्र में मुंबई उपनगर के विक्रोली इलाके में गुरुवार को एक तीन मंजिला इमारत का एक हिस्सा ढह जाने से दो लोगों की मौत हो गई। एक अधिकारी ने यहां यह जानकारी दी है। अग्निशन दल सूत्रों के अनुसार कन्नमवर नगर नंबर एक, रमाबाई अंबेडकर उद्यान के पास विक्रोली पूर्व में तीन मंजिला गुरुकृपा सीएचएसएलटीडी इमारत का एक हिस्सा रात आठ बजे के आसपास ढह गया।
0 टिप्पणियाँ