नया सवेरा नेटवर्क
गुलरिहा। गुलरिहा थाना क्षेत्र के सराय गुलरिहा स्थित शिव मंदिर के पुजारी संतोष दास का बैग बुधवार की रात अज्ञात चोर चुरा ले गए। बैग में पुजारी के कपड़े और नकद चार हजार रुपया था। मंदिर में लगे सीसी टीवी कैमरे में चोरी की हरकत कैद हो गयी। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर गुरुवार की सुबह कुछ युवकों ने गांव के बाहर एक व्यक्ति को पकड़ लिया। जिसकी पहचान कुशीनगर जिले के अहिरौली थाना क्षेत्र के लखिमा गांव निवासी दिनेश कुमार रूप में हुई। पकड़े गए चोर के पास से चोरी के 345 रुपए बरामद हुए।
0 टिप्पणियाँ