नया सवेरा नेटवर्क
मुंबई। रा.सा.सा.व सांस्कृतिक न्यास ने न्यास के उप कोषाध्यक्ष सौरभदत्ता "जयंत" का जन्मदिन बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया। अवनीश दीक्षित "दिव्य की अध्यक्षता में संचालन रायपुर से अंजना सिन्हा "सखी" ने बहुत दमदार किया। कुटुम्ब ऐप पर शुभकामना व आशीष देने के लिए देश के कोने कोने से लोग जुड़े। जिसमें प्रमुख रूप से पं. जमदग्निपुरी पालघर से "आत्मिक" श्रीधर मिश्र, रवि यादव "प्रीतम" मुम्बई से, नीलिमा पाण्डेय "नलिनी" ठाणे से, अवनीश दीक्षित "दिव्य" दयाराम दर्द "फिरोजाबादी" नवी मुम्बई से, माताप्रसाद शर्मा यूपी से, रश्मिलता मिश्रा बिलासपुर से, अंजना सिन्हा "सखी" रायपुर से उपस्थित होकर अपनी रचनाओं से शुभकामनाएं देकर सौरभ जी के जन्मदिन को यादगार बना दिया। वैसे अन्य पटल पर भी दिनभर बधाईयों को ताँता लगा रहा।
नितिन पटेल शारदाप्रसाद दूबे मोतीलाल बजाज विनय शर्मा "दीप" शिवनारायण यादव आदि भी कुकटुम्ब ऐप पर अपनी बधाईयाँ दी। अंत में सौरभ जी ने जन्मदिन के अवसर पर उपस्थित हुए लोगों का व परिवार पटल पर फेशबुक पर शुभकामना देने वालों का आभार व्यक्त किया। अध्यक्षीय उद्वोधन अवनीश जी ने बहुत ही दमदार तरीके से दिया।
AD |
Ad |
Ad |
1 टिप्पणियाँ
धन्यवाद भाई
जवाब देंहटाएं