#MPNews : लुटेरी दुल्हन गिरोह का भंडाफोड़, गिरोह के ग्यारह सदस्य गिरफ्तार | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
सीहोर। मध्यप्रदेश के सीहोर जिले की पुलिस ने एक रात की लुटेरी दुल्हन गैंग का भंडाफोड़ किया है। इस गैंग के 11 सदस्यों को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उनके पास से बड़ी मात्रा में लूटी गई सोने और चांदी की ज्वैलरी और नकदी बरामद की है। सीहोर कोतवाली पुलिस ने शादी के नाम पर लोगों के साथ ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने इस मामले में 11 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरोह के लोग ऐसे युवाओं को तलाशते थे, जिनकी शादी नहीं होती है। फिर उनसे रुपए लेकर महाराष्ट्र की गुलनाज को दुल्हन बनाकर उनके यहां भेज देते थे। शादी के बाद एक-दो दिन तो गुलनाज वहां रहती थी और फिर वहां से रुपए और जेवर लेकर गुलनाज रफूचक्कर हो जाती थी।
![]() |
Ad |
![]() |
AD |