नया सवेरा नेटवर्क
उत्तराखंड। चमोली जिले में बदरीनाथ के समीप गोविंदघाट में मंगलवार को एक टैम्पो ट्रेवलर के दुर्घटनाग्रस्त होने से उसमें सवार नेपाल के तीन तीर्थयात्रियों समेत चार व्यक्ति घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने यहां बताया कि देर शाम करीब साढ़े सात बजे हुए इस हादसे में घायल हुए लोगों में वाहन का चालक भी शामिल है। हादसे के वक्त टैम्पो ट्रेवलर में कुल 25 श्रद्धालु सवार थे जो बदरीनाथ के दर्शन कर लौट रहे थे।
श्रद्धालु नेपाल से भगवान बदरी विशाल के दर्शन के लिए आए थे। गोविंदघाट में टैम्पो ट्रेवलर के चालक ने अचानक नियंत्रण खो दिया और वहएक चट्टान से टकरा गया जिससे उसका आगे का शीशा और टायर क्षतिग्रस्त हो गए। इस हादसे में चालक और तीन तीर्थयात्रियों को चोटें आयीं जिन्हें बचाव दल ने उपचार के लिए पांडुकेश्वर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। बाकी सभी तीर्थयात्री सुरक्षित हैं।
0 टिप्पणियाँ