नया सवेरा नेटवर्क
लखनऊ। गोमतीनगर में महिला डॉक्टर ने नौकरानी और जानकीपुरम कोतवाली व्यापारी ने कर्मचारी के खिलाफ चोरी का मुकदमा दर्ज कराया है। गोमतीनगर विश्वासखण्ड निवासी डॉ. रागिनी सहगल के घर में जुगौली निवासी रेनू का करती थी। पीड़िता के मुताबिक काम करने के दौरान ही रेनू ने कंगन चोरी कर लिए। जिसकी जानकारी रागिनी को काफी दिन बाद हुई। मंगलवार को उन्होंने गोमतीनगर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है। वहीं, जानकीपुरम निवासी शीशा व्यापारी दयाशंकर सिंह की दुकान से कर्मचारी सोनू राजपूत 10 हजार रुपये चोरी कर भाग निकला।
0 टिप्पणियाँ