नया सवेरा नेटवर्क
लखनऊ। रील बनाते हुए इन्दिरानहर में डूबी युवती का शव तीसरे दिन गोसाईंगंज के पास नहर में उतराता मिला। जिसे गोताखारों की मदद से निकाला गया। इंस्पेक्टर बीबीडी अजय नारायण सिंह ने बताया कि रविवार शाम जुग्गौर के पास रील बनाते हुए विकासनगर सबौली निवासी मनीषा खान (19) इन्दिरानहर में डूब गई थी।
जिसे तलाशने के लिए एसडीआरएफ की मदद ली जा रही थी। दो दिन तक चलाए गए सर्च अभियान को मनीषा का पता नहीं चल सका था। मंगलवार दोपहर गोसाईंगंज पहापड़पुर टिकरिया में एक शव उतारा मिला। जिसकी सूचना गोसाईंगंज पुलिस ने दी थी। नहर से मिले शव की पहचान मनीषा खान के तौर पर पिता शकील उर्फ सुरेश ने बेटी के तौर पर की है। मनीष को नहर में गिरते देख ममेरे भाई ओमकार ने बचाने का प्रयास भी किया था।
0 टिप्पणियाँ