नया सवेरा नेटवर्कचंदवक, जौनपुर। डोभी विकास खंड के प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालय के शिक्षकों ने लोकतंत्र के महापर्व पर जनपद में आगामी 25 मई को लोकसभा चुनाव में अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने की लोगों से अपील की। जनपद का मतदान प्रतिशत बढ़ाने एवं युवा मतदाताओं को जागरुक एवं प्रोत्साहित करने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देशानुसार मंगलवार को खंड शिक्षा अधिकारी रमाकांत सिंह के नेतृत्व में मतदाता जागरूकता बाइक रैली ब्लॉक संसाधन केंद्र चंदवक से बीरीबारी तक निकाली गई।
रैली में बड़ी संख्या में शिक्षकों ने प्रतिभाग किया एवं मतदाताओं को जागरूक करने के लिए बैनर स्लोगन और नारे के साथ 25 मई को मतदान करने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर खण्ड शिक्षा अधिकारी ने कहा कि लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए सभी मतदाताओं की भागीदारी जरूरी है। इसलिए सभी लोग निर्भीक एवं निष्पक्ष होकर मतदान करें।
|
Ad |
|
Ad
|
|
विज्ञापन
|
0 टिप्पणियाँ