- शाहगंज ब्लाक की दर्जनों कर्मचारियों ने बैनर लेकर खेतासराय चौराहे तक निकाली रैली
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। शाहगंज ब्लाक पर मंगलवार को मतदाता जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया। ऐडियो पंचायत रमेश कुमार यादव के नेतृत्व में कर्मचारियों ने रैली निकालकर लोगों को शत प्रतिशत चुनाव में मतदान करने के लिए जागरूक किया।
आगामी चुनाव को लेकर अलग-अलग रूप में अभियान चलाकर लोगों को सत प्रतिशत मतदान करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है इसी क्रम में शाहगंज ब्लाक परिसर के कर्मचारियों ने मतदाता जागरूकता बैनर लेकर मंगलवार को रैली निकाली गई। रैली का नेतृत्व कर रहे ऐडियो पंचायत रमेश कुमार यादव ने बताया कि रैली को मतदान में हिस्सा लेने के लिए मतदाताओं को प्रेरित किया जा रहा है और लोगों को उनके अधिकार का सही उपयोग कर सरकार बनाने की प्रेरणा दी जा रही है। रैली का आयोजन शाहगंज ब्लाक परिसर से खेतासराय चौराहे तक आयोजित की गई है।
0 टिप्पणियाँ