- दुर्व्यवस्था को देख अधीक्षक को लगाई फटकार
नया सवेरा नेटवर्क
सुजानगंज, जौनपुर। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सुजानगंज का मंगलवार को मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. लक्ष्मी सिंह ने निरीक्षण किया। प्रसव कक्ष, मरीज भर्ती कक्ष, एक्स री कक्ष, शौचालय आदि का निरीक्षण किया। शौचालय में गंदगी देख अधीक्षक डॉ देवेंद्र पाल के ऊपर बिफर पड़ी। उनसे पूछा यह तो प्रयोग करने योग्य है ही नहीं। एक्स रे कक्ष बंद पाया गया। जिस पर सी एम ओ ने कड़ी नाराजगी जताई। कई कक्ष का दरवाजा टूटा मिला जिस पर भी खरी खोटी सुनाई। डा सुनील पांडेय से पूछा किस मेडिकल स्टोर की दवा लिखते हो और कमीशन कितना मिलता है। अधीक्षक देवेंद्र पाल को हिदायत देते हुए सुधार करने को कहा। लगातार शिकायत मिल रही थी कि सुनील पांडेय कमीशन के चक्कर में एक मेडिकल स्टोर की ही दवा लिखते हैं।
0 टिप्पणियाँ