#JaunpurNews : कायस्थ समाज ने आशुतोष के परिवार के लिये मांगी नौकरी | #NayaSaveraNetwork



डीएम के प्रतिनिधि सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा ज्ञापन

नया सवेरा नेटवर्क

जौनपुर। कायस्थ समाज के लोगों आज राज्यपाल को संबोधित एक मांग पत्र जिलाधिकारी के प्रतिनिधि के रूप में मौजूद नगर मजिस्ट्रेट को सौंप करके पत्रकार आशुतोष श्रीवास्तव के हत्यारों की गिरफ्तारी एवं मुआवजा की मांग किया। ज्ञात हो कि शाहगंज कोतवाली क्षेत्र के शबराहद गांव निवासी आशुतोष श्रीवास्तव पत्रकार व भाजपा नेता की गोली मारकर हत्या कर दी गयी। इससे मर्माहत कायस्थ समाज के लोगों ने राकेश श्रीवास्तव के नेतृत्व में एक मांग पत्र जिलाधिकारी की अनुपस्थिति में सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से कहा गया कि आशुतोष के परिवार को नौकरी, बच्चों की पढ़ाई फ्री करने व परिवार वालों को भरण पोषण हेतु 50 लाख रुपया सरकार से दिलाया जाय। साथ ही हत्यारों की शीघ्र गिरफ्तारी की जाय। ज्ञापन देने वालों में संजय अस्थाना, श्याम रतन श्रीवास्तव, दयाल शरण श्रीवास्तव, विपिनेश श्रीवास्तव, प्रदीप श्रीवास्तव, संजय श्रीवास्तव, मनोज श्रीवास्तव, राजेश श्रीवास्तव, पंकज श्रीवास्तव, डा संजय श्रीवास्तव, रवि श्रीवास्तव, अरुण श्रीवास्तव, विश्व प्रकाश श्रीवास्तव, मनोज श्रीवास्तव सहित तमाम कायस्थ बंधु उपस्थित रहे।
*Admission Open : Nehru Balodyan Sr. Secondary School | Kanhaipur, Jaunpur | Contact: 9415234111, 9415349820, 94500889210 | NayaSaveraNetwork*
Ad


*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
विज्ञापन


*प्रवेश प्रारम्भ-सत्र 2024-25 | निर्मला देवी फार्मेसी कॉलेज |(AICTE, UPBTE & PCI Approved) | Mob:- 8948273993, 9415234998 | नयनसन्ड, गौराबादशाहपुर, जौनपुर, उ0प्र0 | कोर्स - B. Pharma (Allopath), D. Pharma (Allopath) | द्विवर्षीय पाठ्यक्रम योग्यता, योग्यता - इण्टर (बायो/मैथ) And प्रवेश प्रारम्भ-सत्र 2024-25 | निर्मला देवी पॉलिटेक्निक कॉलेज | नयनसन्ड, गौराबादशाहपुर, जौनपुर, उ0प्र0 | ● इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग | ● इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग | ● सिविल इंजीनियरिंग | ● मैकेनिकल इंजीनियरिंग ऑटो मोबाइल | ● मैकेनिकल इंजीनियरिंग प्रोडक्शन | ITI अथवा 12 पास विद्यार्थी सीधे | द्वितीय वर्ष में प्रवेश प्राप्त करें। मो. 842397192, 9839449646 | छात्राओं की फीस रु. 20,000 प्रतिवर्ष | #NayaSaveraNetwork*
Ad

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ