नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। मुंगराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के प्रयागराज मार्ग पर शनिवार दोपहर लगभग 3 बजे मोहल्ला कमालपुर हिन्दू इंटर कालेज के सामने एक अज्ञात ट्रक की चपेट में आने से महिला घायल हो गई। लोगों की मदद से उसे पीएचसी लाया गया जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। सुजानगंज थाना क्षेत्र के बेलवार गांव निवासी 40 वर्षीय सावित्री देवी पत्नी स्व. धर्मेंद्र कुमार अपने मायके ग्राम छनेहता थाना मुंगराबादशाहपुर से दवा लेने मुंगराबादशाहपुर बाजार आई थी। वापस पैदल उक्त मार्ग पर हिंदू इंटर कालेज के पास वाहन के इंतजार में खड़ी थी। उसी दौरान एक तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आने से घायल हो गई। स्थानीय लोगों की मदद से उसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मुंगराबादशाहपुर लाया गया। जहां चिकित्सक ने देखते ही मृत घोषित कर दिया। चालक ट्रक लेकर मौके से भागने में कामयाब रहा। वहीं मुंगराबादशाहपुर पुलिस आवश्यक कार्रवाई में जुटी हुई है।
Ad |
Ad |
0 टिप्पणियाँ