#JaunpurNews : विवाहिता ने फांसी के फंदे पर झूलकर दी जान | #NayaSaveraNetwork
- मानसिक रूप से विक्षिप्त होने का दावा
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के जेठपुरा गांव में शनिवार सुबह एक 33 वर्षीय विवाहिता ने फांसी लगाकर जान दे दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज कर मामले की तहकीकात शुरू कर दी है। मृतका के पति ने मानसिक रूप विक्षिप्त होने का दावा किया है।
जेठपुरा गांव के निवासी बृजेश यादव की शादी 10 वर्ष पूर्व खुटहन थाना क्षेत्र के मुबारकपुर में शादी हुई थी। बृजेश विदेश में रहकर कमाई करता था। बीते दो वर्ष पहले वह घर पर आकर रहने लगा था। पति बृजेश ने बताया कि नए घर के निर्माण कार्य की देखभाल के लिए वह अपने नए घर सोता था और पत्नी राधिका 33 वर्ष पुराने घर सोई थी शनिवार सुबह जब वह उठा तो देखा कि पत्नी के कमरे का दरवाजा बंद था। खिड़की से जाकर देखा तो वह चौंक गया। कमरे में लगे पंखे पर साड़ी के सहारे फंदे पर झूलती पत्नी को देखकर वह सहम गया और शोरगुल मचाना शुरू कर दिया। थोड़ी देर ग्रामीणों ने इसकी जानकारी सरायख्वाजा थाना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को नीचे उतरवा लिया और शव को पोस्टमार्टम को भेज दिया।
परिजनों ने बताया कि मृतका दो पुत्री व एक पुत्र की मां थी और मृतका की मानसिक स्थिति ठीक न होने के चलते अक्सर वह उलझी रहती थी। सरायख्वाजा थानाध्यक्ष राजेश कुमार मिश्रा ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मामले की तहकीकात की जा रही है।
Tags:
Hindi News
Jaunpur
Jaunpur Live
Jaunpur Live News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News