BREAKING

#JaunpurNews : मोदी का तीसरी बार पीएम बनना जरूरी | #NayaSaveraNetwork



नया सवेरा नेटवर्क

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने विपक्षी दलों पर जमकर बोला हमला

जौनपुर। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि भारत को दुनिया की तीसरी आर्थिक महाशक्ति बनाने के लिए मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनना जरूरी है। श्री शाह रविवार को मछलीशहर (सुरक्षित) लोकसभा क्षेत्र के मड़ियाहूं में भाजपा प्रत्याशी एवं सांसद बीपी सरोज के समर्थन में चुनावी जनसभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि मोदी जी ने देश के अर्थतंत्र को 11वें स्थान से पांचवें स्थान पर लाया है। भारत को विश्व का तीसरा अर्थ तंत्र बनाना है, आतंकवाद से मुक्त करना है और पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब देना है। उन्होंने कहा कि यह चुनाव नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने का चुनाव है। मैं पूछना चाहता हूं कि अयोध्या में राम मंदिर बनना चाहिए था या नहीं, 70 साल से कांग्रेस राम मंदिर के मसले को भटका रही थी, लटका रही थी आपने दूसरी बार मोदी जी को प्रधानमंत्री बनाया और 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा हुई। सोनिया गांधी, अखिलेश यादव, राहुल बाबा और प्रियंका गांधी को निमंत्रण दिया, लेकिन यह लोग प्राण प्रतिष्ठा में नहीं आए, क्योंकि यहां आएंगे तो इनको वोट नहीं मिलेगा। विपक्ष पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि यह लोग तुष्टिकरण की राजनीति करते हैं। कांग्रेस कश्मीर में धारा 370 को हटाने के खिलाफ थी, लेकिन पीएम नरेंद्र मोदी ने 370 हटाई पूरे कश्मीर में आज हमारा तिरंगा शान से लहरा रहा है। मोदी ने देश को आतंकवाद से मुक्त कर दिया। सोनिया और मनमोहन की सरकार में आतंकी घुस जाते थे और धमाके करते थे। उन्होंने कहा कि सरकार ने 80 करोड़ गरीबों को अनाज देने का काम किया, साथ ही 12 करोड़ गरीब माता को शौचालय बनाकर उनकी रक्षा की है। 4 करोड़ लोगों का घर बनाए, गैस कनेक्शन दिए। श्री शाह ने कहा कि आज मोदी सरकार में पाकिस्तान की कुछ भी गलत करने की हिम्मत नहीं है, जबकि यही पाकिस्तान कांग्रेस सरकार में आए दिन कोई न कोई कांड करता रहता था। उसने पुलवामा अटैक कर एक भूल कर दी थी जिसका जवाब इतना तगड़ा दिया गया कि आज तक उसकी हिम्मत नहीं पड़ रही है।
श्री शाह ने कहा कि कांग्रेस के लोग झूठ फैला रहे कि मोदी सत्ता में आए तो आरक्षण खत्म कर देंगे। तेलंगाना और कर्नाटक में इन लोगों ने मुस्लिम को आरक्षण दिया, जो ओबीसी का था। अमित शाह बोले इंडिया गठबंधन चाहती है कि राम मंदिर को पुनः तोड़ दिया जाए। इंडिया गठबंधन के नेता एक-एक साल के लिए प्रधानमंत्री बनने का सपना देख रहे हैं, जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटाना बीजेपी की प्राथमिकता थी। पीओके जम्मू कश्मीर का अभिन्न अंग था और रहेगा, आने वाले समय में बीजेपी सरकार पीओके लेकर रहेगी।

*Admission Open - Session: 2024-25 - Nursery to IX & XI - Streams Available: Maths, Bio, Commerce & Humanities | Admission form Available At the School Office | D.B.S. Inter College (10+2) Affiliated | Kadipur, Ramdayalganj, Jaunpur | Affiliation No.: 2131740 to CBSE New Dehli | Contact-9956972861, 9956973761 | #NayaSaveraNetwork*
Ad


*प्रवेश प्रारम्भ : मोहम्मद हसन गर्ल्स इण्टर कालेज हमाम दरवाजा, जौनपुर | सभी कक्षाओं में प्रवेश शुल्क नहीं लिया जायेगा | सुविधायें - 1. हर समय जनरेटर की सुविधा, 2. नये हाइटेक कम्प्यूटर लैब की सुविधा, 3. नई लाइब्रेरी की सुविधा, 4. ठंडा शुद्ध पेय जल, 5. हॉबी क्लास की सुविधा | प्रवेश के लिए निम्न मोबाइल नम्बरों पर सम्पर्क करें- 7860393716, 8563063786 | #NayaSaveraNetwork*
Ad


*ADMISSION OPEN: Anju Gill Academy | Katghara, Sadar, Jaunpur | 7705012959, 7705012955 | #NayaSaveraNetwork*
Ad


नया सबेरा का चैनल JOIN करें