#JaunpurNews : मोदी का तीसरी बार पीएम बनना जरूरी | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने विपक्षी दलों पर जमकर बोला हमला
जौनपुर। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि भारत को दुनिया की तीसरी आर्थिक महाशक्ति बनाने के लिए मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनना जरूरी है। श्री शाह रविवार को मछलीशहर (सुरक्षित) लोकसभा क्षेत्र के मड़ियाहूं में भाजपा प्रत्याशी एवं सांसद बीपी सरोज के समर्थन में चुनावी जनसभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि मोदी जी ने देश के अर्थतंत्र को 11वें स्थान से पांचवें स्थान पर लाया है। भारत को विश्व का तीसरा अर्थ तंत्र बनाना है, आतंकवाद से मुक्त करना है और पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब देना है। उन्होंने कहा कि यह चुनाव नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने का चुनाव है। मैं पूछना चाहता हूं कि अयोध्या में राम मंदिर बनना चाहिए था या नहीं, 70 साल से कांग्रेस राम मंदिर के मसले को भटका रही थी, लटका रही थी आपने दूसरी बार मोदी जी को प्रधानमंत्री बनाया और 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा हुई। सोनिया गांधी, अखिलेश यादव, राहुल बाबा और प्रियंका गांधी को निमंत्रण दिया, लेकिन यह लोग प्राण प्रतिष्ठा में नहीं आए, क्योंकि यहां आएंगे तो इनको वोट नहीं मिलेगा। विपक्ष पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि यह लोग तुष्टिकरण की राजनीति करते हैं। कांग्रेस कश्मीर में धारा 370 को हटाने के खिलाफ थी, लेकिन पीएम नरेंद्र मोदी ने 370 हटाई पूरे कश्मीर में आज हमारा तिरंगा शान से लहरा रहा है। मोदी ने देश को आतंकवाद से मुक्त कर दिया। सोनिया और मनमोहन की सरकार में आतंकी घुस जाते थे और धमाके करते थे। उन्होंने कहा कि सरकार ने 80 करोड़ गरीबों को अनाज देने का काम किया, साथ ही 12 करोड़ गरीब माता को शौचालय बनाकर उनकी रक्षा की है। 4 करोड़ लोगों का घर बनाए, गैस कनेक्शन दिए। श्री शाह ने कहा कि आज मोदी सरकार में पाकिस्तान की कुछ भी गलत करने की हिम्मत नहीं है, जबकि यही पाकिस्तान कांग्रेस सरकार में आए दिन कोई न कोई कांड करता रहता था। उसने पुलवामा अटैक कर एक भूल कर दी थी जिसका जवाब इतना तगड़ा दिया गया कि आज तक उसकी हिम्मत नहीं पड़ रही है।
श्री शाह ने कहा कि कांग्रेस के लोग झूठ फैला रहे कि मोदी सत्ता में आए तो आरक्षण खत्म कर देंगे। तेलंगाना और कर्नाटक में इन लोगों ने मुस्लिम को आरक्षण दिया, जो ओबीसी का था। अमित शाह बोले इंडिया गठबंधन चाहती है कि राम मंदिर को पुनः तोड़ दिया जाए। इंडिया गठबंधन के नेता एक-एक साल के लिए प्रधानमंत्री बनने का सपना देख रहे हैं, जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटाना बीजेपी की प्राथमिकता थी। पीओके जम्मू कश्मीर का अभिन्न अंग था और रहेगा, आने वाले समय में बीजेपी सरकार पीओके लेकर रहेगी।
Tags:
Hindi News
Jaunpur
Jaunpur Live
Jaunpur Live
News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News

%20Affiliated%20%20Kadipur,%20Ramdayalganj,%20Jaunpur%20%20Affiliation%20No.%20213.jpg)

