नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को सपा और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। शाहगंज के पट्टीनरेंद्रपुर में आयोजित चुनावी रैली में उन्होंने जौनपुर लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी कृपाशंकर सिंह के पक्ष में जनता का समर्थन मांगा। जौनपुर को इत्र, इमरती और ईमानदारी के लिए प्रसिद्ध बताते हुए उन्होंने मंच से नमन किया। उसके बाद समाजवादी पार्टी और कांग्रेस को आड़े हाथों लिया। कहा कि इन पार्टियों के रूप में रावण अभी भी मौजूद है। उन्होंने समाजवादी पार्टी और कांग्रेस की नीतियों की जमकर आलोचना की और उनको रामद्रोही ठहराया। राममंदिर पर कांग्रेस और सपा नेताओं के बयान का जिक्र करते हुए उनकी जमकर आलोचना की। कहा कि समाजवादी पार्टी और माफियाओं का चोली दामन का साथ है। माफिया मरा तो सपा के नेता वहां संवेदना प्रकट करने पहुंच गए।
मुख्यमंत्री ने कहा कि कृपाशंकर सिंह बड़े नेता हैं और उनकी पहुंच बहुत बड़ी है। मुंबई से कृपाशंकर सिंह को इसीलिए जौनपुर बुलाया गया है ताकि जौनपुर में मुंबई जैसा विकास किया जा सके। कृपाशंकर सिंह के लिये वोट मांगते हुए कहा कि जनता की कृपा रहेगी तो जौनपुर में शंकर की कृपा भी होगी और भरपूर विकास होगा। मुख्यमंत्री ने वोट मांगते समय केंद्र और राज्य सरकारों की योजना का भी हवाला दिया। कहा कि भाजपा उम्मीदवार को जिताया तो योजनाओं का फायदा और तेजी से लोगों तक पहुंचेगा।
भाजपा सरकार द्वारा किए गए विकास कार्यों को गिनाते हुए तीसरी बार मोदी को प्रधानमंत्री बनाने की अपील की। कहा कि यह नया भारत है पहले किसी को छेड़ता नहीं, लेकिन छेड़ने पर छोड़ता नहीं है। उन्होंने अपने सम्बोधन की शुरुआत भारत माता की जय व वन्देमातरम् के नारे के साथ किया।
मुख्यमंत्री का उड़न खटोला रविवार को निर्धारित समय से विलम्ब के साथ कार्यक्रम स्थल के पास उतरा। हेलीपैड पर मौजूद पार्टी के पदाधिकारियों ने उनका स्वागत किया। तत्पश्चात वे कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे, जहां मौजूद उत्साही भीड़ ने मुख्यमंत्री को देखते ही जबरदस्त नारों के साथ स्वागत किया।