#JaunpurNews : पत्रकारों ने ज्ञापन देकर की गिरफ्तारी की मांग | #NayaSaveraNetwork



नया सवेरा नेटवर्क

खेतासराय जौनपुर। शाहगंज कोतवाली क्षेत्र के सबरहद गांव निवासी आरटीआई कार्यकर्ता एवं पत्रकार आशुतोष श्रीवास्तव को इमरानगंज बाजार में बदमाशों ने दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर मौत के घाट उतार दिया। घटना से सनसनी फैल गई। घटना के बाद पत्रकारों में आक्रोश व्याप्त हो गया। शाहगंज पत्रकार संघ के उपाध्यक्ष अज़ीम सिद्दीकी पत्रकार के नेतृत्व में पत्रकारों ने एकजुट होकर हत्या की कड़ी निंदा किया और जिलाधिकारी को 5 सूत्रीय मांग को लेकर खंड विकास अधिकारी को ज्ञापन सौंपा जिसमें अपराधियों की तत्काल गिरफ्तारी हो, परिवार को मुआवजा सहित एक सरकारी नौकरी दी जाए। पुलिस की घोर लापरवाही पूरे मामले में सामने आयी है जिसके कारण कोतवाल शाहगंज को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर सीओ शाहगंज को हटाया जाएं, मृतक परिवार को सुरक्षा मुहैया कराई जाएं, 36 घंटे के अंदर दोषियों की गिरफ्तारी हो। इस दौरान पत्रकार आनंद सिंह, विवेक श्रीवास्तव, अजय श्रीवास्तव, फहीम अहमद, राकेश शर्मा, जय प्रकाश गुप्ता, औरंगजेब खान, निशानाथ समेत आदि पत्रकार मौजूद रहे।

*ASGI JAUNPUR | ADI SHANKARACHARYA GURUKUL INSTITUTE | Academy for IIT- JEE & NEET | ADMISSION OPEN - Std. 9th & 10th | Std. 11th & 12th (Science) CBSE Board | Special Focus on IIT-JEE & NEET FACULTIES FROM KOTA | #NayaSaveraNetwork*
Ad

अक्षय तृतीया के शुभ अवसर पर गहना कोठी भगेलू राम रामजी सेठ की तरफ से तीन दिवसीय (8, 9, 10 मई 2024) प्रदर्शनी का आयोजन | #NayaSaveraNetwork
Advt



*पूर्वांचल का सर्वश्रेष्ठ प्रतिष्ठान - गहना कोठी भगेलू राम रामजी सेठ | आपकी सुंदरता में लगाए चार चांद | प्रत्येक 10 ​हजार तक की खरीद पर पाएं लकी ड्रा कूपन | विवे​क सेठ मोनू | हनुमान मंदिर के सामने कोतवाली चौराहा जौनपुर | 9984991000, 9792991000, 9984361313 | सद्भावना पुल रोड नखास ओलंदगंज जौनपुर | 9838545608, 7355037762, 8317077790 | Naya Savera Network*
Advt.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ