दो नामजद व दो अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के हरबसपुर गांव के एक वृद्ध की धारदार हथियार से दबंगों ने मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने दो नामजद व दो अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज पड़ताल शुरू कर दी है। हरबसपुर गांव के निवासी लालजी यादव घर के समीप आलमगीरपुर में पाही बनाकर रहता था। रोज की तरह सोमवार रात जब वह खाना खाकर सोने को गया तो घात लगाए बैठे दबंगों ने धारदार हथियार से हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया। घटनास्थल से 300 मीटर दूर ले जाकर शव को फेंक दिया। घटना की जानकारी जैसे ही परिजनों को हुई तो लोग सन्न रह गए परिजनों ने देर रात इसकी जानकारी पुलिस को दी। पुलिस मौका पर पहुंचकर मुआयना किया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के पुत्र ने गांव के दो नामजद व दो अज्ञात पर हत्या के आरोप में तहरीर दी है। थानाध्यक्ष राजेश कुमार मिश्रा ने बताया कि मृतक के पुत्र की तहरीर पर दो नामजद व दो अज्ञात के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।
0 टिप्पणियाँ