नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। खेतासराय के खलौतीपुर गांव निवासी एक महिला पर जंगली सुअर ने रविवार को जानलेवा हमला कर दिया। चीख-पुकार सुनकर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने किसी तरह महिला की जान बचाई लेकिन तब तक जंगली सूअर ने महिला को घायल ही नहीं बल्कि लहूलहान कर दिया। घायलावस्था में स्वजन पीएचसी सोंधी ले गए जहां चिकित्सकों ने घायल महिला को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। उक्त गांव निवासी शारदा पत्नी अच्छेलाल रविवार की सुबह घास काटने गई थी। इसी दौरान पीछे से जंगली सुअर ने हमला कर दिया परिणामस्वरूप महिला घायल हो गई। चीख-पुकार सुनकर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने महिला की जान बचाई। घायलावस्था में स्वजनों ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए जहां चिकित्सकों ने घायल महिला को बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
0 टिप्पणियाँ