#JaunpurNews :चोरों ने खाली पड़े घर को किया साफ | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
चोरी की घटना से ग्रामीणों में भय का माहौल व्याप्त
जौनपुर। केराकत कोतवाली क्षेत्र के बेलहरी गांव में शुक्रवार रात बंद पड़े घर को हौसलाबुलंद चोरों ने घर के दो कमरों का ताला तोड़कर घर में रखे सामान को लेकर चंपत हो गये। घटना की जानकारी होते ही पुलिस मौके पर पहुंच जांच पड़ताल में जुट गई। गौरतलब हो कि कुहेश कुमार रोजी-रोटी के सिलसिले में पूरे परिवार के साथ मुम्बई में रहते हैं। एक साल पूर्व अपने घर आए हुए थे। कुछ दिन रहने के बाद दोबारा मुम्बई चले गये। शुक्रवार रात अज्ञात चोरों ने खाली पड़े घर में घुसकर बड़े ही इत्मीनान के साथ दो कमरों का ताला तोड़कर रखी कीमती सामान को लेकर फरार हो गये। सुबह टहल रहे हैं। लोगों की निगाह जब टूटे हुये ताले पर पड़ी तो चोरी होने का अंदेशा हुआ जिसके बाद इसकी सूचना मुम्बई में रह रहे परिजनों को देने के बाद डायल 112 पर सूचना दी गई। पुलिस मौके पर पहुंच मौके की जांच पड़ताल की। रविवार की सुबह फॉरेंसिक टीम बेलहरी गांव पहुंचकर बिखरे सामानों की सघनतापूर्वक जांच पड़ताल कर नमूना अपने साथ ले गयी। बता दें कि चोरी हुये समान की अनुमानित लागत का पता नहीं चल सका। परिजनों के घर वापस आने पर ही जानकारी मिल सकती है। वहीं चोरी की घटना से ग्रामीणों में भय का माहौल व्याप्त है।
Tags:
Hindi News
Jaunpur
Jaunpur Live
Jaunpur Live
News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News