#JaunpurNews :चोरों ने खाली पड़े घर को किया साफ | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

चोरी की घटना से ग्रामीणों में भय का माहौल व्याप्त

जौनपुर। केराकत कोतवाली क्षेत्र के बेलहरी गांव में शुक्रवार रात बंद पड़े घर को हौसलाबुलंद चोरों ने घर के दो कमरों का ताला तोड़कर घर में रखे सामान को लेकर चंपत हो गये। घटना की जानकारी होते ही पुलिस मौके पर पहुंच जांच पड़ताल में जुट गई। गौरतलब हो कि कुहेश कुमार रोजी-रोटी के सिलसिले में पूरे परिवार के साथ मुम्बई में रहते हैं। एक साल पूर्व अपने घर आए हुए थे। कुछ दिन रहने के बाद दोबारा मुम्बई चले गये। शुक्रवार रात अज्ञात चोरों ने खाली पड़े घर में घुसकर बड़े ही इत्मीनान के साथ दो कमरों का ताला तोड़कर रखी कीमती सामान को लेकर फरार हो गये। सुबह टहल रहे हैं। लोगों की निगाह जब टूटे हुये ताले पर पड़ी तो चोरी होने का अंदेशा हुआ जिसके बाद इसकी सूचना मुम्बई में रह रहे परिजनों को देने के बाद डायल 112 पर सूचना दी गई। पुलिस मौके पर पहुंच मौके की जांच पड़ताल की। रविवार की सुबह फॉरेंसिक टीम बेलहरी गांव पहुंचकर बिखरे सामानों की सघनतापूर्वक जांच पड़ताल कर नमूना अपने साथ ले गयी। बता दें कि चोरी हुये समान की अनुमानित लागत का पता नहीं चल सका। परिजनों के घर वापस आने पर ही जानकारी मिल सकती है। वहीं चोरी की घटना से ग्रामीणों में भय का माहौल व्याप्त है।

*प्रवेश प्रारम्भ : मोहम्मद हसन गर्ल्स इण्टर कालेज हमाम दरवाजा, जौनपुर | सभी कक्षाओं में प्रवेश शुल्क नहीं लिया जायेगा | सुविधायें - 1. हर समय जनरेटर की सुविधा, 2. नये हाइटेक कम्प्यूटर लैब की सुविधा, 3. नई लाइब्रेरी की सुविधा, 4. ठंडा शुद्ध पेय जल, 5. हॉबी क्लास की सुविधा | प्रवेश के लिए निम्न मोबाइल नम्बरों पर सम्पर्क करें- 7860393716, 8563063786 | #NayaSaveraNetwork*
Ad


*ADMISSION OPEN: Anju Gill Academy | Katghara, Sadar, Jaunpur | 7705012959, 7705012955 | #NayaSaveraNetwork*
Ad

*Admission Open : Nehru Balodyan Sr. Secondary School | Kanhaipur, Jaunpur | Contact: 9415234111, 9415349820, 94500889210 | NayaSaveraNetwork*
Ad

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ