#JaunpurNews :चुनाव को लेकर 1896 लोग शांति भंग में पाबंद | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। चुनाव आचार संहिता लगने के बाद खेतासराय पुलिस सक्रिय है। करीब दो हजार लोगों पर पर विभिन्न धाराओं में चालान की गई है। प्रभारी निरीक्षक दीपेन्द्र सिंह ने बताया कि क्षेत्र के कुल 396 शस्त्र में से 368 शस्त्र जमा कराए गए है। 15 लोगों को अवैध शस्त्र के साथ पकड़ा गया है। क्षेत्र के 1896 लोगों को शान्ति भंग की धारा 107, 116 में पाबंद कराया गया। गैंगस्टर एक्ट के 4 मुकदमे में 18 लोगों के खिलाफ तथा गुण्डा एक्ट में 21 चालान किया गया। वाहन चेकिंग में 222 वाहनों का चालान एम वी एक्ट में किया गया। इसके अलावा एनडीपीएस में 7 और आबकारी एक्ट में 14 मुकदमे भी दर्ज किए गए। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि क्षेत्र में आचार संहिता का कड़ाई से पालन कराया जा रहा है।
Tags:
Hindi News
Jaunpur
Jaunpur Live
Jaunpur Live
News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News