#JaunpurNews : बाइक रैली निकालकर दिया मतदान का संदेश | #NayaSaveraNetwork
डीएम ने मतदाता जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। लोकसभा चुनाव में मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के लिए अभियान उत्साह के साथ जोर शोर से जारी है। शनिवार को इसी कड़ी में मतदाताओं में जागरुकता के लिए बाइक रैली निकाली गई। जिसे इंगलिश क्लब से जिलाधिकारी, जिला निर्वाचन अधिकारी रविन्द्र कुमार मांदड़ ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। मोटरसाइकिल रैली जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डा गोरखनाथ पटेल के नेतृत्व में दिवानी, कलेक्ट्री चौराहा, नखास, सदभावना पुल, शाही किला, अटाला मस्जिद, गल्ला मण्डी, सब्ज़ी मण्डी कोतवाली चौराहा, चहारसू, शाही पुल, ओलंदगंज, रोडवेज तिराहा होते हुए बीआरपी कालेज के मैदान में सम्पन्न हुई। बाइक रैली में बेसिक शिक्षा विभाग के शिक्षक हेलमेट लगाये, बाइक पर मतदाता जागरूकता मतदान तिथि 25 मई अपना वोट जरूर करें, स्टीकर लगाये व नारा लगाते मतदाताओं को मतदान करने हेतु प्रेरित करते चल रहे थे। बाइक रैली में सैकड़ों शिक्षक बाइक के साथ शामिल रहे।
इसके पूर्व जिलाधिकारी ने उपस्थित लोगों को मतदान की शपथ दिलाई। उन्होंने 25 मई को जौनपुर व मछलीशहर लोकसभा सीट के लिए होने वाले मतदान में सभी नागरिकों से बढ़ चढ़कर मतदान की अपील की। इस अवसर पर जिला स्वीप कोआर्डिनेटर सैय्यद मोहम्मद मुस्तफा, राजू सिंह, जिलाध्यक्ष यूटा संजय सिंह, हेमन्त सिंह, शिक्षक संघ जिलाध्यक्ष अमित सिंह, जूनियर शिक्षक संघ जिलाध्यक्ष डा अतुल यादव, सहित एस आर जी, एआरपी, एंव भारी संख्या में शिक्षक शिक्षामित्र उपस्थित रहे।
Tags:
Hindi News
Jaunpur
Jaunpur Live
Jaunpur Live
News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News


%20Affiliated%20%20Kadipur,%20Ramdayalganj,%20Jaunpur%20%20Affiliation%20No.%20213.jpg)
