#JaunpurNews : अम्बेडकर प्रतिमा क्षतिग्रस्त, ग्रामीणों ने किया हंगामा | #NayaSaveraNetwork
- नई मुर्ति स्थापित कराने आश्वासन हुए शांत
- 2 घंटे तक मुर्ति बदलने की मांग पर डटे रहे ग्रामीण
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के नेवादा ईश्वरी सिंह गांव में रविवार रात अराजक तत्वों ने भारत रत्न डॉ भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा को असामाजिक तत्वों द्वारा क्षतिग्रस्त कर दिया। सोमवार सुबह अंबेडकर मूर्ति क्षतिग्रस्त होने की सूचना गांव में आग की तरफ फैल गई और भरी संख्या में ग्रामीणों ने अंबेडकर स्थल पर पहुंचकर मूर्ति मूर्ति बदलने की मांग करते हुए हंगामा किया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार रात सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के नेवादा ईश्वरी सिंह गांव में अराजक तत्वों ने अंबेडकर स्थल पर स्थापित की गई। अंबेडकर मूर्ति को क्षतिग्रस्त कर दिया सोमवार सुबह जैसे ही इसकी जानकारी ग्रामीणों को हुई तो ग्रामीण आक्रोशित हो उठे और भरी संख्या में अंबेडकर स्थल पर पहुंचे ग्रामीणों ने हंगामा शुरू कर दिया। थोड़ी देर बाद जैसे ही इसकी जानकारी ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अरुण उर्फ मुन्ना यादव को हुई तो उन्होंने भी मौके पर पहुंचकर लोगों को समझाने बुझाने का प्रयास किया लेकिन ग्रामीण डटे रहे और नई मूर्ति स्थापित करने की मांग करते हुए विरोध प्रदर्शन जारी रखा। जिसके बाद सूचना पर पहुंची सरायख्वाजा थाना पुलिस ने भी मोर्चा संभाला और लोगों को समझाना शुरू किया थानाध्यक्ष राजेश कुमार मिश्रा के आश्वासन पर विरोध प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों ने हंगामा खत्म कर दिया थानाध्यक्ष राजेश कुमार मिश्रा ने आश्वासन दिया कि नई प्रतिमा लगवाया जायेगा तब जाकर लोगो ने विरोध प्रदर्शन खत्म कर वापस लौट गए।
Tags:
Daily News
Hindi News
Jaunpur
Jaunpur Live
Jaunpur Live
News
Jaunpur Live News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Jaunpur Update
Local News
recent