#Poetry: दुनिया की खूबसूरत चीज होते दोस्त | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
दुनिया की खूबसूरत चीज होते दोस्त,
सबसे ज्यादा दिल के करीब होते दोस्त।
जब भी दिल में उलझन मची होती,
उलझनों को सुलझाने की दवा होते दोस्त।
दोस्त जिंदगी का अनमोल हिस्सा है,
हर किसी की जिंदगी का आज यही किस्सा है।
दोस्ती करो दोस्त से मगर छल न करना कभी,
कितनी भी मुश्किल हो साथ न छोड़ना कभी।
जो बात घर के लोगों को न पता,
उस बात को भी दोस्त जान लेते हैं।
दोस्ती हो कृष्ण सुदामा जैसी,
दोस्ती हो महाभारतकालीन कर्ण जैसी।
अनामिका तिवारी "अन्नपूर्णा "