#JaunpurNews : दुर्घटना में अधिवक्ता की मृत्यु पर 22 लाख क्षतिपूर्ति का आदेश | #NayaSaveraNetwork
2 वर्ष पूर्व कोर्ट आते समय ट्रक से दुर्घटना में हुई थी मौत
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। दीवानी न्यायालय के युवा अधिवक्ता कमलेश कुमार बिंद की 2 वर्ष पूर्व सड़क दुर्घटना में मृत्यु के मामले में ट्रिब्यूनल जज भूदेव गौतम ने दुर्घटना करने वाले ट्रक की बीमा कंपनी को आदेश दिया कि याचीगण को मय ब्याज 22 लाख रुपए क्षतिपूर्ति 2 माह के भीतर अदा करें।
बता दें कि अधिवक्ता कमलेश 25 नवंबर 2021 को घर से दीवानी न्यायालय आ रहे थे, सिपाह के पास सुबह 9:30 बजे तेजी व लापरवाही पूर्वक आ रहे ट्रक ने उन्हें टक्कर मारकर कुचल दिया जिससे उनकी मौके पर मृत्यु हो गई। ट्रक चालक पर एफआईआर दर्ज हुई। अधिवक्ता की पत्नी संपत्ति, बच्चे व माता-पिता ने अधिवक्ता हिमांशु श्रीवास्तव व बृजेश निषाद के माध्यम से दुर्घटना करने वाले ट्रक के मालिक, चालक व बीमा कंपनी के खिलाफ याचिका दाखिल किया। गवाहों के बयान दर्ज हुए। अधिवक्ता के वकालत के संबंध में दस्तावेजी साक्ष्य दाखिल किए गए। कोर्ट ने दोनों पक्षों की बहस सुनने के बाद ट्रक चालक की उपेक्षा पाते हुए बीमा कंपनी को आदेश दिया कि याचीगण को क्षतिपूर्ति अदा करें।
Tags:
Hindi News
Jaunpur
Jaunpur Live
Jaunpur Live
News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News


%20Affiliated%20%20Kadipur,%20Ramdayalganj,%20Jaunpur%20%20Affiliation%20No.%20213.jpg)