#JaunpurNews : वैदेही समिति ने मनाया सीता नवमी महोत्सव | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। शाहगंज में सीता नवमी महोत्सव धूमधाम से मनाया गया। महोत्सव का आयोजन वैदेही सखी शक्ति समिति ने किया। इस मौके पर कार्यक्रम स्थल सीता माता के जयकारे से गूंज उठा। वक्ताओं ने सभी महिलाओं से सीता द्वारा स्थापित आदर्शों पर चलने की अपील की। इस दौरान बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने मन मोह लिया।
मुख्य अतिथि काशी प्रांत की महामंत्री भदोही से पधारी सपना दुबे ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए समिति की अध्यक्ष नीतू मिश्रा और पूरी टीम को बधाई दी। उन्होंने कहा कि माता सीता का चरित्र हमेशा अनुकरणीय रहा है और रहेगा। हमें प्रयास करना चाहिए कि हमारे बच्चे माता सीता के गुणों को धारण करें।
विशिष्ट अतिथि गुलाबी समिति की अध्यक्ष बिट्टू किन्नर ने कहा कि माता सीता का जीवन अपने आप में एक ग्रन्थ है। कार्यक्रम में बच्चों ने गणेश वंदना, स्वागत गीत, नृत्य, नाटक, चौपाई प्रतियोगिता, झांकी की प्रस्तुति की। समारोह में श्री राम, माता सीता, लक्ष्मण और हनुमान के भेष धरे बच्चे आकर्षण का केंद्र बने रहे। माता सीता के चरित्र पर समिति की संवाद प्रभारी अनुपमा अग्रहरि, मंत्री अनुपमा मोदनवाल और सरोज बरनवाल ने विस्तार से जानकारी दी। संचालन सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रमुख स्वाति अग्रहरि और भाजयुमो अध्यक्ष धीरज पाटिल ने किया।
समारोह में रामपलट अग्रहरि, जिला सह. प्रचारक सूरज, शुभांगी सिंह दुर्गा वाहिनी, पूर्व चेयरमैन गीता जायसवाल, सुभाष चन्द्र यादव, अजेंद्र अग्रहरी, रचित चौरसिया, अनुराग मिश्रा, सर्वेश चंद्र शास्त्री, भारत विकास परिषद के अध्यक्ष विकास साहू, नीलम अग्रहरि, रीता जायसवाल, पूजा अग्रहरि, उमा जायसवाल, अन्नपूर्णा मोदनवाल, निधि आर्य, महामंत्री नीलू अग्रहरी आदि मौजूद रहीं।
Tags:
Hindi News
Jaunpur
Jaunpur Live
Jaunpur Live
News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News


%20Affiliated%20%20Kadipur,%20Ramdayalganj,%20Jaunpur%20%20Affiliation%20No.%20213.jpg)
