#JaunpurNews : एआई ने मीडिया क्षेत्र में किए कई बदलाव : डॉ. अरविंद सिंह | #NayaSaveraNetwork
रोजगार के अवसर एवं चुनौतियां विषयक व्याख्यान आयोजित
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। पूर्वांचल विश्वविद्यालय के जनसंचार विभाग में मीडिया के क्षेत्र में रोजगार के अवसर और चुनौतियां विषयक विशेष व्याख्यान का आयोजन हुआ जहां बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर केंद्रीय विश्वविद्यालय लखनऊ के पत्रकारिता विभाग के शिक्षक डॉ. अरविन्द सिंह ने अपनी बात रखी। उन्होंने कहा कि एआई के आविष्कार से मीडिया क्षेत्र में अब तक कई बदलाव देखे गए हैं और भविष्य में भी और नई संभावनाएं देखने की उम्मीद है। बहुत सारे काम आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से मिनटों में हो जा रहे है। इस तकनीकी के भी बेहतर इस्तेमाल को भी सीखने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि मीडिया के क्षेत्र में तकनीकी का दखल दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। फिर भी मानव के बिना कोई कार्य संभव नहीं है। प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक से लेकर संचार के विविध क्षेत्रों में रोजगार की संभावनाएं है। अपने भविष्य के लिए स्वयं प्राथमिकता तय करनी होगी।
विभागाध्यक्ष प्रो. मनोज मिश्र ने कहा कि मीडिया के क्षेत्र में रोजगार की अपार संभावनाएं है। मीडिया उद्योग में कई क्षेत्र होते हैं- जैसे पत्रकारिता, टेलीविजन, रेडियो, डिजिटल मीडिया, फिल्म उद्योग। इनमें कार्य करने वालों के सामाजिक उत्तरदायित्व है जिसके कारण पत्रकारिता का पेशा अन्य से अलग है और समाज में पत्रकारिता करने वालों को सम्मान के साथ देखा जाता है।
धन्यवाद् ज्ञापन डॉ. सुनील कुमार एवं कार्यक्रम का संचालन डॉ. दिग्विजय सिंह राठौर ने किया। इस अवसर पर डॉ. अवध बिहारी सिंह, डॉ चन्दन सिंह, पंकज सिंह, राहुल गुप्ता सहित तमाम छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
Tags:
Hindi News
Jaunpur
Jaunpur Live
Jaunpur Live
News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News

%20Fatehganj%20Jaunpur.jpg)

