#ChhattisgarhNews : कलयुगी पिता ने 4 साल के मासूम को उतारा मौत के घाट, गिरफ्तार | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
बलरामपुर। जिले में आज एक पिता ने अपने चार साल के मासूम की हत्या कर दी। वारदात की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को गिरफ्तार कर लिय। प्राप्त जानकारी के अनुसार, बलरामपुर के शंकरगढ़ थाना के महुआडीह गांव में एक पिता ने अपने चार साल के मासूम की हत्या कर दी। आरोपी ने धारदार हथियार से हमला करके मासूम को मौत के घाट उतार दिया। अभी तक इस घटना की वजहों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस ने मासूम के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पोस्टमार्टम के बाद बच्चे का शव अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंपा जाएगा।