नया सवेरा नेटवर्क
नयी दिल्ली। दिल्ली से वाराणसी की ओर इंडिगो की एक फ्लाइट जा रही थी। इस फ्लाइट में बम होने की सूचना मिली। सूचना के बाद फ्लाइट को आइसोलेशन में ले जाया गया और जांच की गई। फ्लाइट की जांच में यह सामने आया है कि बम की खबर पूरी तरह से अफवाह थी। हालांकि बम की खबर मिलने के बाद से ही यात्रियों में हड़कंप मचा हुआ था।दिल्ली फायर सर्विस की माने तो आज सुबह 5:35 पर दिल्ली से वाराणसी फ्लाइट जा रही थी। इस फ्लाइट में बम होने की सूचना मिली। क्यूआरटी टीम मौके पर पहुंची। टीम ने सभी यात्रियों को आपातकालीन द्वार से बाहर निकाल और फ्लाइट का निरीक्षण किया। इसके बाद सामने आया है कि दिल्ली से वाराणसी जा रही इंडिगो की फ्लाइट के टॉयलेट में एक टिशू पेपर मिला था जिस पर बम लिखा हुआ था। इसके बाद सुरक्षा एजेंसी उन्हें जांच की। हालांकि फ्लाइट में किसी तरह का बम नहीं मिला और यह पूरी तरह से अफवाह निकली।
0 टिप्पणियाँ