#JaunpurNews : अखंड राजपुताना सेवासंघ की समीक्षा बैठक संपन्न | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

जौनपुर। अखंड राजपुताना सेवासंघ के पदाधिकारियों की बैठक राष्ट्रीय विधि प्रकोष्ठ अध्यक्ष एडवोकेट अखिलेश प्रताप सिंह के गृह निवास बबुरी, बेलौना ,बरसी, मड़ियाहूं, जौनपुर में राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर आर पी सिंह दुर्गवंश के संस्तुति से आहुति की गई, जिसमें राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ठाकुर कैलाश नारायण सिंह, राष्ट्रीय सचिव ठाकुर अमित कुमार सिंह, महाराष्ट्र कोंकण प्रांत अध्यक्ष ठाकुर ब्रृजभान सिंह, प्रचार मंत्री रिशू सिंह सोलंकी,जौनपुर जिलाध्यक्ष ठाकुर अरूण कुमार सिंह,जिला उपाध्यक्ष ठाकुर प्रदीप कुमार सिंह दुर्गवंश,जिला संगठन सचिव ठाकुर अरविंद कुमार सिंह, ठाकुर जितेंद्र प्रताप सिंह,बदलापुर विधानसभा वरिष्ठ उपाध्यक्ष ठाकुर संजय सिंह, ठाकुर दौलत सिंह (भरूच), बदलापुर युवाध्यक्ष ठाकुर आशिष सिंह (सोनू), जौनपुर सदर विधानसभा अध्यक्ष ठाकुर अजय सिंह दुर्गवंश, महासचिव ठाकुर प्रदीप कुमार सिंह, संपर्क प्रमुख ठाकुर डी पी सिंह, सचिव भरत सिंह, शाहगंज विधानसभा संपर्क प्रमुख ठाकुर आशूतोष सिंह,मंडल अध्यक्ष ठाकुर संजय सिंह (भेला) सिंह,बदलापुर मंडल अध्यक्ष एडवोकेट सुनील कुमार सिंह, सुजानगंज मंडल अध्यक्ष ठाकुर मुरारी सिंह एवं मछली शहर विधानसभा में बहुतायत उपस्थिति रही । अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा मुंबई अध्यक्ष ठाकुर अमर बहादुर सिंह विशेष आमंत्रित प्रमुख अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। 

बैठक में जौनपुर लोकसभा के दोनों लोकसभा में चुनाव रणनीति पर विस्तृत चर्चा की गई और जौनपुर में एकमत से भाजपा को वोट डालने पर संतोष व्यक्त किया गया जबकि मछली शहर में भाजपा के विरुद्ध समाज के पड़े हुए मत पर राष्ट्रीय अध्यक्ष ने वर्तमान सांसद द्वारा एससी-एसटी में समाहित होने के प्रतिफल के रूप में सांकेतिक विरोध बताते हुए सभी को साधुवाद प्रेषित किए। बैठक में एकमत से निर्दलीय प्रत्याशी भोजपुरी अभिनेता पवन सिंह को समर्थन व्यक्त करते हुए सभी से यथासंभव मदद पर सहमति बनी है । एक प्रस्ताव के तहत सुधीर सिंह विद्रोही एव उनके साथियों पर दर्ज मुकदमे की भर्त्सना किया गया और भविष्य में उनके साथ खड़े होने पर सर्वसम्मति बनी । राष्ट्रीय संगठन सचिव ठाकुर अमित सिंह ने बैठक को संचालित करके सभी पदाधिकारियों को अपनी बात रखने का अवसर प्रदान किया जिससे संगठन के भाव को समझा जा सके और आए हुए विचारों पर राष्ट्रीय अध्यक्ष का मार्गदर्शन प्राप्त किया जा सके । 

जिलाध्यक्ष ठाकुर अरूण कुमार सिंह ने जिला में संगठन मजबूत करने पर बल देते हुए आपसी भाईचारा किस तरह बढ़ सके उस पर मार्गदर्शन मांगा तो सुइथाकला मंडल अध्यक्ष ठाकुर संजय सिंह ने समाज में असहनशीलता पर ध्यान खींचा जबकि बदलापुर युवा अध्यक्ष आशिष सिंह सोनू ने छोटे बड़े टाइटल (दुर्गवंश,बैंस,विशेन इत्यादि) से चिन्हित राजपूतो के लिए एक टाइटल सिर्फ राजपूत/ठाकुर होने का सुझाव दिया तो वहीं सदर विधानसभा का नेतृत्व करते हुए डीपी सिंह ने वर्तमान परिस्थितियों के अनुरूप चलने का सुझाव रखा । बदलापुर मंडल अध्यक्ष एडवोकेट सुनील सिंह ने संगठन की बैठक में गंभीरता पूर्वक सभी को उपस्थिति रहने पर अपना पक्ष रखा । राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ठाकुर कैलाश नारायण सिंह के साथ गुजरात से आए दौलत सिंह ने गुजरात राजपूत समाज के आंदोलन का विवरण साझा करते हुए राजपूत समाज का अपना राजनैतिक संगठन खड़ा करने का प्रस्ताव रखा। लगभग सभी उपस्थित जनों ने अपने विचार रखा अथवा आए हुए प्रस्ताव पर सहमति व्यक्त किया। 

राष्ट्रीय अध्यक्ष ने अपने प्रतिउत्तर के संबोधन में सभी सदस्यों के द्वारा प्रेषित सवालों पर विस्तृत प्रतिउत्तर किया और भविष्य में संगठन को और मजबूती किस तरह प्रदान किया जाए उसका मार्गदर्शन किया। राष्ट्रीय अध्यक्ष ने जिला/विधानसभा/मंडल स्तर पर हर महिने बैठक करने का सुझाव दिया जिससे आपसी मेल-मिलाप निरंतर चलता रहे । राष्ट्रीय अध्यक्ष ने स्पष्ट शब्दों में संगठन पदाधिकारियों को सुझाव दिया कि पहले कार्यालय, कार्यकर्ता और कार्यक्रम पर चलना आरम्भ करें तभी जमीनी स्तर पर संगठन तैयार हो सकेगा । राष्ट्रीय अध्यक्ष ने भविष्य में राजनीतिक रूप से जातीय राजनीति का भी संकेत दिया है जिसके लिए संगठन को मजबूत करने का आह्वान किया। विधी प्रकोष्ठ अध्यक्ष अध्यक्ष एडवोकेट सभी का धन्यवाद अर्पित करते हुए अपने मुंबई में उत्तर पश्चिम जिलाध्यक्ष के रूप में किए गए कार्य को साझा किया और संगठन के प्रति अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त किया।

*एस.आर.एस. हॉस्पिटल एवं ट्रामा सेन्टर स्पोर्ट्स सर्जरी डॉ. अभय प्रताप सिंह (हड्डी रोग विशेषज्ञ) आर्थोस्कोपिक एण्ड ज्वाइंट रिप्लेसमेंट ऑर्थोपेडिक सर्जन # फ्रैक्चर (नये एवं पुराने) # ज्वाइंट रिप्लेसमेंट सर्जरी # घुटने के लिगामेंट का बिना चीरा लगाए दूरबीन  # पद्धति से आपरेशन # ऑर्थोस्कोपिक सर्जरी # पैथोलोजी लैब # आई.सी.यू.यूनिट मछलीशहर पड़ाव, ईदगाह के सामने, जौनपुर (उ.प्र.) सम्पर्क- 7355358194, Email : srshospital123@gmail.com*
Ad


*ADMISSION OPEN NOW AT MOUNT LITERA ZEE SCHOOL JAUNPUR  JOIN US IN SHAPING BRIGHT FUTURE TODAY  INDIA'S LEADING SCHOOL CHAIN  130+ Campuses 110+ Cities  ADMISSIONS OPEN 2024-25 Nursery Onwards  (Science, Commerce & Humanities) Fatehganj Jaunpur 222132  7311171181, 7311171182  #NayaSaveraNetwork*
Ad


*Umanath Singh Hr. Sec. School | A Sr. Sec. School Affiliated to CBSE, New Delhi | LKG to Class IX & XI | Registration for ADMISSION OPEN 2024-25 | The Choice of Winners | #Creative Education Plan # Activity Oriented Curriculum # Peaceful & Good Environment # Special Curriculum for Sport & Art # Loving & Caring Teachers # Transport Facility Available | Shankarganj, Maharupur, Jaunpur (UP) 222180 | CONTACT US - 9415234208, 7705805821, 9839155647 | #NayaSaveraNetwork*
AD

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ