#VaranasiNews: गंगा घाट घूमने आए युवक की गंगा में डूबकर मौत, परिजनों में मचा कोहराम | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
वाराणसी। नमो घाट पर घूमने आए युवक की सोमवार की शाम गंगा स्नान के दौरान डूबकर मौत हो गई। एनडीआरएफ की मदद से शव बरामद कर पुलिस ने कबीरचौरा भेज दिया। घटना के बाद परिजमों में कोहराम मच गया। चोलापुर थाना के गोसाई बाजार निवासी सूरज कुमार (23 वर्ष) सोमवार को पांच दोस्तों के साथ नमो घाट घूमने आया था। सभी गंगा में स्नान करने लगे। उसी दौरान सूरज गहरे पानी में डूब गया। यह देख साथ आए लोगों ने शोर मचाना शुरू किया। मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई। लोगों ने घटना की जानकारी आदमपुर पुलिस को दी। एनडीआरएफ की टीम ने शव बरामद किया। पुलिस ने शव को कबीरचौरा भेज दिया। घटना की जानकारी परिजनों को मिलते ही कोहराम मच गया। परिजन रोते-बिलखते कबीरचौरा पहुंच गए।
Tags:
#DailyNews
#mumbai
#recent
Daily News
Local News
National
Naya Savera
New Delhi
uttar pradesh
Uttar Pradesh News
Varanasi