#BhayandarNews: भ्रष्टाचार को बचाने के लिए जनता को गुमराह कर रहा विपक्ष: भजनलाल शर्मा | #NayaSaveraNetwork

भायंदर: भ्रष्टाचार को बचाने के लिए जनता को गुमराह कर रहा विपक्ष: भजनलाल शर्मा  | #NayaSaveraNetwork
  • प्रवासी प्रबुद्धजन  सम्मेलन में लगा मोदी 400 पार का नारा

नया सवेरा नेटवर्क

भायंदर। लोकसभा चुनाव के प्रचार अभियान के तहत मिनी राजस्थान कहे जाने वाले मीरा भायंदर मे राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने भायंदर पश्चिम के मैक्सस मॉल मे आयोजित प्रवासी प्रबुद्धजन सम्मेलन मे प्रमुख अतिथि के तौर पर हिस्सा लिया.मीरा भायंदर भाजपा (145) मीरा भायंदर के चुनाव प्रमुख एड रवि व्यास के संयोजन में आयोजित इस भव्य सभा मे मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने विरोधियो पर जमकर प्रहार किया. उन्होंने कहाँ की कांग्रेस सहित इंडिया अलायंस में शामिल सभी पार्टियां सभी झूठ और भ्रम फैलाकार लोगों को गुमराह करने की कोशिश कर रही है. ताकि कई कई सालों तक लूट और ख़सोट के जरिये भ्रष्टाचार का उनका धंदा व्यापार चलता रहे. 

भायंदर: भ्रष्टाचार को बचाने के लिए जनता को गुमराह कर रहा विपक्ष: भजनलाल शर्मा  | #NayaSaveraNetwork

लेकिन जनता अब समझदार हो चुकी है और उसने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के 10 साल के कार्यकाल और विकसित भारत की संकल्प यात्रा के आधार पर उन्हें तीसरी बार भारी बहुमत से प्रधानमंत्री बनाने का दृढ संकल्प कर लिया है.वही बड़ी संख्या मे उपस्थित राजस्थानी समाज के विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधियों और जनसमुदाय को सम्बोधित करते हुए एड रवि व्यास ने भी अपनी माटी और संस्कृति को संजोते हुए देश और प्रदेश के विकास मे उनके योगदान की सराहना की. 

इस सम्मेलन मे राजस्थान पाली के सांसद पी पी चौधरी की विशेष उपस्थिति रही जिन्होंने उपस्थित लोगों से संवाद करते हुए बड़ी संख्या मे मतदान की अपील की. कार्यक्रम का नियोजन राजस्थानी जनजागरण सेवा संस्था एवं प्रवासी राजस्थानी समाज द्वारा किया गया था जिसमे कई संस्थाओं का सहकार्य रहा. इस आयोजन मे  संयोजक एड रवि व्यास, समन्वयक अनुराग शर्मा, सुरेश शाह, संस्था के अध्यक्ष गजेंद्र भंडारी, ओमप्रकाश कावाड़िया एवं पूर्व नगरसेवक सुरेश खंडेलवाल की प्रमुख भूमिका रही।


*प्रवेश प्रारम्भ : मोहम्मद हसन गर्ल्स इण्टर कालेज हमाम दरवाजा, जौनपुर | सभी कक्षाओं में प्रवेश शुल्क नहीं लिया जायेगा | सुविधायें - 1. हर समय जनरेटर की सुविधा, 2. नये हाइटेक कम्प्यूटर लैब की सुविधा, 3. नई लाइब्रेरी की सुविधा, 4. ठंडा शुद्ध पेय जल, 5. हॉबी क्लास की सुविधा | प्रवेश के लिए निम्न मोबाइल नम्बरों पर सम्पर्क करें- 7860393716, 8563063786 | #NayaSaveraNetwork*
Ad



*ADMISSION OPEN: Anju Gill Academy | Katghara, Sadar, Jaunpur | 7705012959, 7705012955 | #NayaSaveraNetwork*
Ad


*Admission Open : Nehru Balodyan Sr. Secondary School | Kanhaipur, Jaunpur | Contact: 9415234111, 9415349820, 94500889210 | NayaSaveraNetwork*
Ad



नया सबेरा का चैनल JOIN करें