नया सवेरा नेटवर्क
वाराणसी। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह दशाश्वमेध घाट पर आयोजित गंगा आरती में शामिल हुए। यहां उन्होंने भाजपा प्रत्याशी नरेन्द्र मोदी के लोकसभा चुनाव में जीत के लिए विधि-विधान से पूजन कर मां गंगा का आशीर्वाद लिया। गृहमंत्री के साथ सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ व भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी भी मौजूद हैं।
इसके बाद मुख्यमंत्री व गृहमंत्री ने गंगा घाट पर आयोजित काशी के विकास थीम पर आधारित ड्रोन शो भी देखा। गृहमंत्री व मुख्यमंत्री महमूरगंज स्थित भाजपा कार्यालय में बैठक कर पीएम मोदी के रोड शो व नामांकन कार्यक्रम की समीक्षा करेंगे। इसके साथ ही वह पीएम मोदी के रोड शो की वापसी का रूट भी निर्धारण करेंगे। संभावना जताई जा रही है कि इस मीटिंग में पीएम के प्रस्तावकों के नाम पर भी मुहर लग सकती है।
0 टिप्पणियाँ