नया सवेरा नेटवर्क
बदायूं। सहसवान मार्ग पर कौल्हाई के नजदीक सपा जिलाध्यक्ष आशीष यादव की कार की टक्कर से बाइक सवार अधिवक्ता राकेश कुमार (52) की मौत हो गई। हादसा शनिवार को उस वक्त हुआ, जब कार सवार नाधा से पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की चुनावी जनसभा से लौट रहे थे। उसमें कौन-कौन बैठे थे और कौन चला रहा था, पुलिस इसकी जांच कर रही है। अधिवक्ता राकेश गांव दहेमी के रहने वाले थे। वह शनिवार सुबह बाइक से सहसवान गए थे। शाम को घर लौटते समय वह मुजरिया क्षेत्र में कौल्हाई के पेट्रोल पंप के नजदीक दाहिनी ओर मुड़ रहे थे तभी हादसे का शिकार हो गए। हादसा सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गया। सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड फुटेज के मुताबिक एक साथ दो गाड़ियां आ रही थीं।
आगे चल रही गाड़ी ने सड़क पर राकेश कुमार को टक्कर मार दी। इससे वह उछलकर दूर गिरे। जिस गाड़ी से टक्कर हुई, उससे तो कोई नहीं उतरा, मगर दूसरी कार से एक व्यक्ति उतरा। उसने भी पल भर बाद ही अपनी गाड़ी दौड़ा दी। बाद में राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने अधिवक्ता को सहसवान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।
0 टिप्पणियाँ