मिठाई लाल सोनकर @ नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। सिकरारा थाना क्षेत्र के डमरूआ ग्राम निवासी जानकी प्रसाद 50 वर्ष अपनी पत्नी हीरावती देवी उम्र 46 वर्ष को लेकर बाइक द्वारा केराकत शादी समझ में जा रहे थे कि लाइन बाजार थाना क्षेत्र के पछाहतिया के पास सामने एक बालिका आ गई उसी को बचाने में महिला हीरावती देवी बाइक से नीचे गिर गई पीछे से आ रही प्राइवेट बस का छक्का महिला के ऊपर चढ़ गया जिस घटना स्थल पर उसकी मौत हो गई पति को मामूली चोट आई है। सूचना पर पहुंचे परिजन जिला अस्पताल कोहराम मच गया। शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
|
Ad |
|
Ad
|
|
Ad
|
0 टिप्पणियाँ