#LucknowNews: शॉर्ट सर्किट से टेंट का सामान जला | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
लखनऊ। मड़ियांव के फैजुल्लागंज में शनिवार तड़के एक प्लॉट मे आग लग गई। देखते ही देखते प्लाट में रखा टेंट का सामान जलने लगा। आग देख वहां सो रहा प्रमोद चीख पुकार मचाते हुए बाहर आ गया। तीन दमकल ने एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। मड़ियांव के नया पुरवा स्थित प्लाट में मो. इकबाल का टेंट का सामान रखा था। शनिवार सुबह चार बजे प्लाट में आग लग गई। करीब छह बजे टेंट हाउस से लपटें निकलने लगी। कुछ ही देर में बीकेटी फायर स्टेशन से तीन दमकल मौके पर पहुंच गई।
एफएसओ बीकेटी प्रशांत कुमार के मुताबिक आग से कोई हताहत नहीं हुआ है। उधर,जानकीपुरम सहारा स्टेट में शनिवार दोपहर कूड़े के ढेर में आग लग गई। कुछ ही देर में तीन दमकल मौके पर पहुंच गई। कूड़ा अधिक होने से आग बुझाने में काफी मशक्कत करनी पड़ रही थी। इस पर नगर निगम के कर्मियों ने जेसीबी से सूखे कूड़े को अलग किया। तब जाकर दो घंटे में आग पर काबू पाया जा सका। एफएसओ बीकेटी प्रशांत कुमार के मुताबिक आशंका है कि किसी ने जलती सिगरेट कूड़े में फेंक दी जिससे आग लग गई।
![]() |
Ad |