नया सवेरा नेटवर्क
वाराणसी। श्री हनुमान ध्वजा प्रभात फेरी समिति की ओर से शुक्रवार को 11 वें दिन भी विशाल ध्वजा यात्रा निकाली गई। मुख्य अतिथि मारवाड़ी समाज के अध्यक्ष प्रदीप तुलस्यान, राजस्थान ब्राह्मण मंडल के मंत्री पं. वेदमूर्ति शास्त्री रहे। आरती के बाद भक्तों को ध्वजा देकर यात्रा आरंभ कराई। यात्रा रवींद्रपुरी, दुर्गाकुंड, त्रिदेव मंदिर होते हुए संकट मोचन मंदिर पहुंची।
यहां भक्तों ने प्रभु के चरणों में ध्वजा का अर्पण किया। दिनेश मिश्रा एवं प्रशांत अग्रवाल ने भजनों की प्रस्तुति की। मारवाड़ी युवा मंच की सभी शाखाओं से जुड़ी महिलाओं ने पुष्प वर्षा कर प्रभु की आरती उतारी। संयोजन में कौशल शर्मा, विश्वनाथ पोद्दार, सुरेश तुलस्यान, अरविंद जैन, मीना लील्हा, अनूप पोद्दार, शिवकुमार मित्तल, तारा शर्मा, मेघा शर्मा, विभा शर्मा, सजन सिंघी, रीता मित्तल, मीता अग्रवाल, कविता अग्रवाल, प्रकाश थाणेवाल, संजय बूबना, यदुदेव अग्रवाल, कृष्ण कुमार काबरा, नरेश रुंगटा, कैलाश राठी, रमेश गोयल आदि ने किया।
Ad |
Advt. |
0 टिप्पणियाँ