#LucknowNews : आचार संहिता उल्लंघन में 79 एफआईआर | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
लखनऊ। आदर्श आचार संहिता का प्रभावी अनुपालन सुनिश्चित कराने में बिना अनुमति के सभा व भाषण करने, मतदाताओं को लुभाने के लिए नकदी बांटने, वाहनों में बीकन लाइट, फ्लैग के दुरुपयोग एवं अन्य मामलों में 73 एफआईआर दर्ज, 6 एनसीआर सहित कुल 79 प्रकरण में रिपोर्ट दर्ज की गई है।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने बताया कि अब तक सार्वजनिक एवं निजी स्थानों से कुल 1,07,05,176 प्रचार-प्रसार सामग्री हटाई गई। इसमें सार्वजनिक स्थानों से 64,90,712 तथा निजी स्थानों से 42,14,464 प्रचार-प्रसार सामग्री हटाई गई। इस दौरान सार्वजनिक स्थानों से वालराइटिंग के 7,01,341, पोस्टर के 30,31,470, बैनर के 18,38,823 एवं अन्य 9,19,078 मामलों में कार्रवाई की गई।
इसी प्रकार निजी स्थानों में से वालराइटिंग के 5,60,229, पोस्टर के 19,27,999 बैनर के 10,31,060 एवं अन्य 6,95,176 मामलों में कार्रवाई की गई। इसी प्रकार अब तक वाहनों में बीकन लाइट, फ्लैग के दुरुपयोग के 1270 मामलों में तथा लाउडस्पीकर एक्ट के उल्लंघन के 2191 मामलों में कार्रवाई की गई।
![]() |
Ad |