नया सवेरा नेटवर्क
वाराणसी। आर्य महिला पीजी कॉलेज के समाजशास्त्र विभाग की ओर से शुक्रवार को ‘समाजशास्त्रीय विचार और उसका क्षेत्र विषयक राष्ट्रीय संगोष्ठी हुई। संगोष्ठी में कुल चार सत्र हुए। इन सत्रों को भीमराव आंबेडकर विवि, लखनऊ के डॉ. बृजेश कुमार, बीएचयू के समाजशास्त्र विभाग के डॉ. राजीव दुबे, डा.शशिकांत दीक्षित, डॉ. विभा सिंह ने संबोधित किया।
संगोष्ठी में स्नातक और स्नातकोत्तर की छात्र छात्राओं सृष्टि, मरियम, तृष्णा, शैलवी, स्वाति, संस्कृति, अदिति,अनु अंशिका, गुरलीन अमीषा, आदि ने शोध पत्र प्रस्तुत किया। कुल 255 प्रतिभागियों ने सहभागिता की। अतिथि परिचय कार्यवाहक प्राचार्या प्रो. भावना त्रिवेदी तथा विषय स्थापना प्रो. विश्वनाथ मिश्रा ने किया। संचालन डॉ. स्वाति एस. मिश्रा और धन्यवाद डॉ. दीपमाला जायसवाल ने दिया।
Ad |
Advt. |
0 टिप्पणियाँ